राज्य निर्माण सेनानियों ने किया संजय शास्त्री का अभिनंदन
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। देवस्थानम बोर्ड की हाई पावर कमेटी में नामित और भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल होने पर राज्य निर्माण सेनानियों ने राज्य आंदोलनकारी संजय शास्त्री का अभिनंदन किया।
देहरादून रोड़ स्थित गोपाल कुटी ऋषिकेश में राज्य निर्माण सेनानियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शास्त्री ने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूंगा। वहीं, राज्य निर्माण सेनानियों ने उनसे आंदोलनकारियों की समस्याओं और मांगों को सरकार के समक्ष रखने की अपेक्षा भी की।
बैठक में वेदप्रकाश शर्मा, बलवीर सिंह नेगी, डीएस गुसाईं, विक्रम भंडारी, गंभीर मेवाड़, गुलाब सिंह रावत, आशुतोष डंगवाल, मायाराम उनियाल, महेंद्र बिष्ट, दयाराम रतूड़ी, बृजेश डोभाल, युद्धवीर चौहान, हरि सिंह नेगी, रामेश्वरी चौहान, मुन्नी ध्यानी, जसोदा नेगी, सुशीला पोखरियाल, राजेश्री कंडवाल, जया डोभाल, सरोजनी थपलियाल, पूर्णा राणा, सुशीला सजवाण, शीला भंडारी, सोमवती पाल, रोशनी सिलस्वाल, पुष्पा रावत, रोशनी खरोला, ज्ञानी नेगी आदि मौजूद थे।