Uttarakhand: बूस्टर डोज के लिए चलाएं अभियानः सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना की प्रभावी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमे के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। धामी ने कहा कि राज्य में वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित किया जाए। इसकी शुरूआत कैंप लगाकर शुक्रवार से ही शुरू करें।
गुरुवार को सीएम धामी ने सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के जो भी मामले सामने आएं केंद्र की एडवायजरी के अनुरूप् उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग अनिवार्य कराई जाए। साथ ही राज्य के सभी जिलों के कंट्रोल रूम को तत्काल सक्रिय किया जाए।
सीएम ने विभिन्न प्रसार और प्रचार माध्यमों से बूस्टर डोज के लिए आमजन को जागरूक और प्रेरित करने को कहा। वहीं मुख्य सचिव को कोरोना के मामलों की हरदिन समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। कहा कि राज्य में बूस्टर डोज की जो भी जरूरत है उसकी डिमांड जल्द केंद्र सरकार को भेज दें। साथ ही प्रदेश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को चाकचौबंद कर लिया जाए।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बैठक में वर्चुअल शामिल हुए। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव रंजीत सिन्हा, डॉ. आर राजेश कुमार, विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव अमरदीप कौर और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।