छह महीने में करें उद्यान पर्यटन को विकसितः जोशी
कैबिनेट मंत्री ने राजकीय उद्यान गंगालहरी का किया औचक निरीक्षण

रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय उद्यान गंगालहरी का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को छह महीने में उद्यान पर्यटन विकसित करने के साथ ही अन्य संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए। कहा कि जल्द ही हॉल्टिकल्चर पर्यटन विकसित किया जाएगा।
सोमवार को कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी गंगालहरी स्थित राजकीय उद्यान के औचक निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों से विभागीय कार्यों जानकारी ली। अधिकारियों ने मंत्री को गंगालहरी में आलू, राई, भिंडी के उच्च गुणवत्ता युक्त बीज तैयार करने की जानकारी दी।
इसबीच जोशी ने अधिकारियों को राजकीय उद्यान के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही अगले 6 माह में उद्यान पर्यटन विकसित करने और अन्य संभावनाओं को तलाशने को कहा। कहा कि होर्टिकल्चर टूरिज्म को बढ़ावा देने से क्षेत्र के लोगों को भी काफी लाभ होगा। मंत्री जोशी ने कहा क्षेत्र के यहां हॉल्टिकल्चर टूरिज्म विकसित होने पर सैलानी उद्यान से जुड़ी गतिविधियों के साथ ही पर्यटन का लुप्त भी उठा सकेंगे। कहा कि जल्द ही इस संबंध में एक प्लान बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
इस दौरान गौहरीमाफी के ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने मंत्री से ‘मेरा गांव मेरी सड़क योजना’ के तहत गांव में एक किमी सड़क बनवाने की मांग की। मौके पर अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, उद्यान निदेशक एचएस बवेजा, मुख्य जिला उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी, गंगालहरी केंद्र प्रभारी संजय रयाल, रमन रांगड़, पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल, उपप्रधान रेखा पोखरियाल, राजाराम कोठियाल, चन्दन सिंह, दिनेश रावत, सब्बल सिंह रावत आदि मौजूद थे।