देहरादून

ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया का होगा विकासः सुबोध

कैबिनेट मंत्री ने सिडकुल और निकाय के अधिकारियों के साथ की बैठक

देहरादून। ढालवाला में इंडस्ट्रियल एरिया के फिर से दिन बहुरेंगे। यह बात सोमवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सिडकुल के आला अधिकारियों और इंडस्ट्रियल एरिया के प्रभारियों के साथ एक बैठक के दौरान कही।

राज्य वन मुख्यालय के मंथन सभागार में मंत्री सुबोध उनियाल ने मुनिकीरेती पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी के आग्रह पर ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया में सड़कों, नाली, पथ प्रकाश व कर निर्धारण को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें सिडकुल के आला अधिकारियों, इंडस्ट्रियल एरिया के प्रभारियों व निकाय के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में पालिकाध्यक्ष ने बताया कि सिडकुल के द्वारा निकाय को किसी भी प्रकार का कर नहीं दिया जाता है। जबकि निकाय द्वारा यहां साफ-सफाई, सड़क निर्माण, लाइटिंग आदि की सुविधाएं दी जा रही हैं। निकाय ने कर निर्धारण का निर्णय लिया, मगर सिडकुल ने कर देने से मना कर दिया है। बताया कि विकास के नाम सिडकुल के द्वारा एकत्र धनराशि यहां के विकास कार्यों के लिए खर्च नहीं हो रही है। जिसके कारण यहां की हालत खस्ताहाल बनी हुई है। सिडकुल द्वारा यहां सड़कें, सीवर आदि की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से नहीं बनाई गई हैं।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि ढालवाला में सिडकुल क्षेत्र आबादी के समीप है, यहां विकास कार्य न होने के कारण स्थानीय क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने निकाय द्वारा शीघ्र सिडकुल क्षेत्र के विकास के लिए किए खर्चों का ब्यौरा तबल किया है। साथ ही सिडकुल प्रबंधक से भी मेंटीनेंस के लिए रखे गए खर्चे का ब्यौरा देने को कहा। बताया कि रिपोर्ट देखने के बाद ही ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया में होने वाले विकास कार्यों का निर्णय लिया जाएगा।

मौके पर अपर सचिव उमेश नारायण पांडेय, आरएम सिडकुल यशवंत सिंह रावत, अवर अभियंता सिडकुल संजय राणा, असिस्टेंट मैनेजर अरूण जुयाल, विरेंद्र नेगी, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, सभासद विनोद सकलानी, राजेंद्र थलवाल, अनुराधा गोयल, दिनेश कृषाली, लोकेश मखीजा, संजय अग्रवाल, सुरेन्द्र पंत आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button