
Heavy Rain in Uttarakhand : उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। देहरादून से लेकर पहाड़ों तक जगह-जगह नुकसान की खबरें हैं। मंगलवार को रुद्रप्रयाग के रामपुर में एक तीन मंजिला होटल ताश के पत्तों की ढह गया। जिसका वीडियो वायरल है। गनीमत रही कि होटल को पहले ही खाली करा दिया गया था, वरना बड़ा हादसा सामने आ सकता था।
राज्य के कई हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। देहरादून के आईटी पार्क, लखौंड, नरेंद्रनगर के शिवपुरी, रुद्रप्रयाग के रामपुर और कुमाऊं मंडल के कई क्षेत्रों में नुकसान की खबरें सामने आई हैं। बारिश का सिलसिला आज मंगलवार को भी जारी है। शहरों और नगरीय इलाकों में जहां सड़कें तालाब बनी नजर आ रही हैं, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण नुकसान हो रहा है। अब तक कई जगह जनहानि भी हो चुकी हैं।
मंगलवार सुबह करीब आठ बजे रुद्रप्रयाग के रामपुर क्षेत्र में 32 कमरों का एक तीन मंजिला होटल भूस्खलन के चलते जमींदोज हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे वक्त होटल में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने एहतियात के तौर पर होटल को पहले ही खाली करा दिया था। बताया जा रहा है कि होटल जर्जर था। होटल के जमींदोज होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।