
ऋषिकेश। उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन कल से शुरू होगा। सम्मेलन का शुभारंभ सूबे के शिक्षामंत्री डॉ. धनसिंह रावत और समापन पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे।
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जनार्दन कैरवान ने यह जानकारी दी। बताया कि प्रांतीय सम्मेलन पहली बार योगनगरी ऋषिकेश में आयोजित किया जा रहा है। ढालवाला स्थित चंद्रा पैलेसे में कल शुक्रवार के दिन सम्मेलन का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत करेंगे। जबकि शनिवार को समापन पर हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, वनमंत्री सुबोध उनियाल, संस्कृत भाषा उन्नयन समिति के सभापति भरत सिंह चौधरी, पूर्व शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेशभर से प्रबंधकीय शिक्षक शामिल होंगे। जिसमें संस्कृत शिक्षकों और छात्रों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा उत्तराखंड में द्वितीय राजभाषा की दिशा व दशा पर भी मंथन होगा। बताया कि इसबीच संघ के चुनाव की प्रक्रिया भी आयोजित की जाएगी।