
Uttarakhand Police Recruitment: उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आप पुलिस फोर्स में जाना चाहते हैं, तो अभी से तैयारियां शुरू कर लें। उत्तराखंड पुलिस में जल्द ही करीब 1000 कांस्टेबल की भर्ती शुरू होगी। इस भर्ती को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सैद्धांतिक स्वीकृति में चुकी है।
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस महकमे में 1521 पदों पर जारी भर्ती प्रक्रिया के बाद भी कई पद रिक्त हैं। जिन्हें भरने के लिए सीएम धामी ने कुछ दिनों पहले विभाग को निर्देश दिए थे। इसके तहत विभाग जल्दी ही भर्ती संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजने की तैयारी में जुट गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि विभाग में 2300 रिक्त पदों में से 1521 पदों की भर्ती प्रक्रिया में अब लिखित परीक्षा ही शेष रह गई है। विभाग लिखित परीक्षा को जल्द आयोजित कराने की बात कह रहा है।
शेष पदों के लिए भी विभागीय स्तर पर प्रस्ताव को तैयार करने के साथ ही उसे जल्द शासन को भेजने की बात भी आला अधिकारियों ने कही है। सो, इच्छुक युवाओं को भी शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर देना चाहिए।