Lockdown: उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) पैर पसार रही है, उसे लेकर शासन-प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। एक तरफ विधानसभा चुनाव और दूसरी तरफ महामारी का खतरा। हालांकि इसके बावजूद शासन ने एहतियाती कदमों को उठाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में जहां रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू है, वहीं नैनीताल जिला प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम के लिए बाजारों में शनिवार के दिन वीकली लॉकडाउन का निर्णय लिया है।
ऐसे में उत्तराखंड में भी लॉकडाउन ( Lockdown) की आशंका लग रही है। बताया गया कि नैनीताल जिला प्रशासन ने शनिवार को बाज़ार पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया है। शनिवार को नैनीताल में 11 बजे तक अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुल सकेंगी। जबकि हल्द्वानी में भी शनिवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। इस दिन 11 बजे तक नैनीताल में दूध, दही, अख़बार आदि की दुकानों को खोलने की ही अनुमति होगी। वही गैस, मेडिकल, पेट्रोल पंप आदि दिनभर खुले रहेंगें।
हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि व्यापारियों से हुई चर्चा के बाद आपसी सहमति से प्रशासन द्वारा शनिवार को बाजार बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान जहां हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में बाजार पूरी तरह बंद रहेगा, वहीं अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें 11 बजे तक ही खुल सकेंगी।