उत्तराखंड

Uttarakhand: आपदा के मद्देनजर अलर्ट रहे अधिकारीः CM

मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जानकारियां ली

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सचिवालय स्थित राज्य आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। सीएम ने कंट्रोल रूम से प्रदेशभर में जारी बारिश, मौसम की स्थिति, जलभराव और नुकसान के बारे में जानकारी ली।

रविवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया, राज्य के जिन जिलों में अत्यधिक बारिश जारी है और आगे भी संभावना है, उनके साथ परस्पर संवाद व समन्वय बनाकर रखें। ताकि आपातकाल की स्थितियों से समय रहते निपटा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए हर समय अलर्ट मोड के रहने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नदी-नालों के इर्दगिर्द रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने को कहा जाए। पुनर्वास की स्थिति में प्रत्येक जिले में पर्याप्त रैन बसेरा, राहत सामग्री हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कहा जलभराव की स्थिति में पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। आपदा से निपटने को संवेदनशील जगहों पर एडवांस में जेसीबी मशीन तैनात रहे। साथ ही स्वास्थ्य, पुलिस, एसडीआरएफ कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने चारों धामों में यात्रियों की संख्या, भारी बारिश के बीच वर्तमान स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केदारनाथ धाम का ऑनलाइन लाइव अवलोकन भी किया। सीएम ने डीएम हरिद्वार, पिथौरागढ़ और चमोली से फोन द्वारा मौजूदा हालात की जानकारी ली। साथ ही हरिद्वार शहर में जलभराव की स्थिति से जल्द निपटने के निर्देश दिए।

उन्होंने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील सीमांत क्षेत्र चमोली और पिथौरागढ़ में भी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा। इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button