Uttarakhand Nikay Chunav Vote Congting-Result : उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव को लेकर आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। प्रदेश की 100 नगर निकायों के लिए कुल 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 6366 मतगणना कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
प्रदेश के 11 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत में अध्यक्ष पदों पर 4888 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश के तीन नगर निगमों श्रीनगर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में पहली बार चुनाव हुआ है।
वहीं मतगणना केंद्रों के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। हर कोई नतीजे जानने के साथ ही सोशल मीडिया पर अपडेट डालने को बेताब दिख रहा है।
ऋषिकेश नगर निगम चुनाव की मतगणना के लिए आईडीपीएल स्थित सामुदायिक भवन में काउंटिंग शुरू हो चुकी है। केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लग रहा है। केंद्र में मेयर पद के चार समेत 40 पार्षद पदो ंके प्रत्याशियों के लिए मतगणना का पहला दौर शुरू हो चुका है।