नए सूचना आयुक्त ‘योगेश भट्ट’ और सोशल मीडिया पर ‘त्वरित टिप्पणियां’
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/12/Uttarakhand-State-Information-Commissioner-Yogesh-Bhatt.jpg)
Uttarakhand State Information Commissioner: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और प्रखर पत्रकार योगेश भट्ट को धामी सरकार ने राज्य सूचना आयुक्त बनाया है। सोशल मीडिया में भट्ट के चयन को आश्चर्यजनक मानने के साथ एक अच्छा फैसला भी बताया जा रहा है। अक्सर सरकार की नीतियों से इत्तेफाक नहीं रखने वाले भी कई लोग इस निर्णय को सराहनीय बता रहे हैं। वहीं उनके जनपक्षीय तेवरों के बीच चुनौतियों की बात को भी इंगित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने तमाम आवेदनों के आलोक में वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट का चयन राज्य सूचना आयुक्त के पद पर किए जाने के बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। इस समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर पत्रकार राहुल कोटियाल ने लिखा, आज सुबह की शुरूआत इस खुशखबरी से हुई है कि योगेश भाई को प्रदेश का नया सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस खबर ने जितना प्रसन्न किया, उतना ही उम्मीदों से भी भर दिया कि जनसरोकारों की आवाज के प्रभावी पदों पर पहुंचने के दरवाजे अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं। योगेश भाई का सूचना आयुक्त नियुक्त होना आश्वस्त करता है कि जनहित की आवाजें जब कुछ और दूर तक पहुंच सकेंगी, कुछ और मजबूत हो सकेंगी।
पुलिस अधिकारी प्रमोद शाह लिखते हैं, …. किसी भी संस्थान की कार्यक्षमता का उसमें बैठे व्यक्ति के सरोकारों से निश्चित रूप से सीधा संबंध रखती है। इस दृष्टि से उत्तराखंड सरकार का श्री योगेश भट्ट जी को उत्तराखंड में “सूचना आयुक्त“ के पद पर नियुक्त करने का फैसला निश्चित रूप से एक बेहद सकारात्मक और आयोग की गरिमा को बढ़ाने वाला फैसला है। श्री योगेश भट्ट जिन्होंने अपने किशोरवय में उत्तराखंड आंदोलन की छटपटाहट को न केवल देखा, बल्कि स्वयं उसके भागीदार रहे, अपनी पत्रकारिता में भी हमेशा उत्तराखंड और उत्तराखंडी समाज के सरोकारों के प्रति सजग प्रहरी के रूप में कार्य करते रहे। स्वस्थ एवं लोकतांत्रिक समाज में सूचना के महत्व को आप बखूबी पहचानते हैं। सूचना आयुक्त के रूप में सरकार का यह चयन निश्चित रूप से सरकार के प्रति पनप रहे विभिन्न आग्रहों का एक साथ समाधान करते हुए विभिन्न मिथको को तोड़ता है। सूचना आयुक्त के रूप में आपका कार्यकाल सराहनीय और ऐतिहासिक रहे यही शुभकामनाएं।
सामाजिक कार्यकर्ता कपिल डोभाल ने लिखा- राज्य आंदोलन के अग्रणी चिन्तक, राज्य हित के पथ प्रदर्शक, वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट जी को राज्य सूचना आयुक्त बनाना एक अभूतपूर्व फैसला है। सामाजिक कार्यकर्ता जयदीप सकलानी की पोस्ट, उत्तराखंड के नव नियुक्त सूचना आयुक्त भाई योगेश भट्ट को हार्दिक बधाई। सरकार द्वारा अब तक लिया गया सबसे बढ़िया फैसला। उम्मीद नहीं विश्वास है, योगेश की काबिलियत पर। पत्रकार अवधेश नौटियाल लिखते हैं, जनसरोकार से जुड़े मुददों को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले और उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में पूरे समर्पण के साथ योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट जी को बनाया गया राज्य सूचना आयुक्त। सरकार के इस फैसले की जितनी सराहना की जाए उतना कम है।