
ऋषिकेश। मुनिकीरेती पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत शीशमझाड़ी स्थित स्वामी नारायण आश्रम के पास एक महिला के गंगा नदी में बहने सूचना के बाद एसवडीआरएफ की टीम ने संभावित घटनास्थल से बैराज तक सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि महिला का कोई सुराग नहीं लगा।
एसडीआरएफ ढालवाला के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि मुनिकीरेती पुलिस से रविवार सुबह सूचना मिली कि शीशम झाड़ी नारायण स्वामी आश्रम के पास से एक महिला के गंगा नदी में बह गई है। जिसके बाद रेस्क्यू टीम मोके पर लिए रवाना हुई।
मौके पर पुलिस द्वारा बताया गया कि एक महिला जो कुछ दिन पूर्व से मिसिंग है, वह पास में ही एक होटल में रुकी थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कुछ दिन पूर्व जल्दी सुबह नदी में नहाने गई थी पर वापिस नहीं लौटी। इसी संदेह के आधार पर उसके गंगा नदी में बहने की आशंका प्रकट की गई।
एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। इनदिनों जलस्तर काफी अधिक होने पर टीम ने पशुलोक बैराज, भीमगोड़ा बैराज तक संभावित स्थानों पर सर्च किया। बताया कि महिला के परिजन घटनास्थल पर मौजूद थे।