Uttarakhand: स्थापना दिवस पर होमगार्डों के लिए कई नई सौगातें

देहरादून। ननूरखेड़ा में आयोजित 63वें होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैतिक परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग की स्मारिका और कैलेंडर का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने सेवा प्रदत्त व दिवंगत होमगार्ड्स के आश्रितों को चेक वितरित किए।
कार्यक्रम में होमगार्ड स्वयंसेवकों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गईं। मुख्यमंत्री ने स्वयंसेवकों को वर्दी भत्ता अनुमन्य करने के साथ ही अंतर्जनपदीय ड्यूटी में तैनात होमगार्डों के भोजन भत्ते को ₹100 से बढ़ाकर ₹150 प्रतिदिन करने की घोषणा की। नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण भत्ते को ₹50 से बढ़ाकर ₹140 प्रतिदिन किया गया।
सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने पहली बार होमगार्ड जवानों को 12 आकस्मिक अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया है। महिला होमगार्डों के लिए प्रसूति अवकाश की सुविधा भी शुरू की गई है। इसके अलावा 9 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर ड्यूटी करने वाले जवानों को पुलिसकर्मियों की तर्ज पर ₹200 प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रशिक्षित होमगार्डों के लिए भी ₹100 प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड जवान कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा से करते हैं। यातायात प्रबंधन, कानून-व्यवस्था और कुंभ तथा कांवड़ यात्रा जैसे बड़े आयोजनों में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। चारधाम और हरिद्वार में स्थापित होमगार्ड हेल्प डेस्क देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हैं।
इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, सविता कपूर, मेयर सौरभ थपलियाल, मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान, कैलाश पंत, मधु भट्ट, श्यामवीर सैनी, सचिव शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ, डीजी होमगार्ड पीवीके प्रसाद आदि मौजूद रहे।



