Rishikesh: शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर को लेकर संतों में रोष
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल नाम पीआरओ को सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश। योगनगरी के एक डिपार्टमेंटल स्टोर को मिले शराब बिक्री के लाइसेंस को लेकर संत समाज में जबरदस्त आक्रोश है। अखिल भारतीय संत समिति और विरक्त वैष्णव मंडल ने क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से डिपार्टमेंट स्टोर का लाइसेंस निरस्त कराने की मांग की है।
रविवार को बैराज रोड स्थित मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय में साधु-संतों ने पीआरओ ताजेंद्र सिंह नेगी को संत समाज ने मंत्री अग्रवाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि देश दुनिया में ऋषिकेश की पहचान तीर्थनगरी के के रूप में है। हर साल एक करोड से अधिक श्रद्धालु यहां आते हैं। ऐसे में एम्स व सीमा डेंटल कॉलेज व नटराज चौक के करीब अंग्रेजी शराब का डिपार्टमेंट स्टोर आवंटित होने से इसकी छवि खराब हो रही है।
उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी में शराब का डिपार्टमेंट स्टोर खुलने से धार्मिक भावनाएं आहत होने के साथ ही युवा पीढ़ी पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने इस मामले में मंत्री अग्रवाल से हस्तक्षेप कर शराब के डिपार्टमेंडल स्टोर का आवंटन निरस्त करने की मांग की है। साथ ही सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर आंदोलन को चेताया।
इस मौके पर अध्यक्ष विरक्त वैष्णव मंडल महामंडलेश्वर दयाराम दास, अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति स्वामी गोपालाचार्य, महामंडलेश्वर वृंदावन दास, महंत निर्मल दास, महंत छोटनदास, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, स्वामी करूणाकरण दास, स्वामी रविन्द्र दास, स्वामी प्रकाशानंद, स्वामी हरिदास, स्वामी हरिचरण, स्वामी भरत दास, स्वामी अखंडानंद सरस्वती, स्वामी राममिलन दास, स्वामी राम पदम दास, स्वामी प्रेमदास, स्वामी सुरेश दास, स्वामी परमेश्वर दास, स्वामी मोहनदास, स्वामी महावीर दास, स्वामी प्रमोद दास आदि मौजूद थे।