
Lok Sabha Chunav 2024 : देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास जारी है। अब उत्तराखंड होटल एसोसिएशन ने निर्वाचन आयोग से मतदाताओं के लिए एक प्रस्ताव रखा है। जिसमें मतदान के एक दिन बाद 20 अप्रैल को ग्राहकों को 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
रविवार को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग की। कहा कि राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। बताया कि उत्तराखण्ड के होटल एसोसिएशन ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सहयोग की बात कही है। साथ ही उनके द्वारा मतदान के बाद 20 अप्रैल को जितने भी ग्राहक होटल और रेस्टोरेंट में प्रवेश करेंगे, उन्हें 20 प्रतिशत तक की छूट देने का प्रस्ताव सामने रखा है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी कार्मिकों, पुलिस जवानों, पीआरडी स्वयंसेवकों को आपातकालीन स्थिति में मेडिकल इमरजेंसी के दौरान कहीं से रेस्क्यू करने की आवश्यकता होती है, तो इसके लिए राज्य में 02 हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के 48 घण्टे पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक ड्राई डे घोषित किया गया है। मतगणना के दिवस भी ड्राई डे घोषित किया गया है। इसके लिए ड्राई डे से संबंधित अधिसूचना जारी की जा चुकी है। बताया कि कि उत्तराखण्ड राज्य में और उत्तराखण्ड से लगे हुए उत्तर प्रदेश के उन जनपदों में जहां पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है, उन क्षेत्रों में 17 अप्रैल की सांय 05 बजे से लेकर 19 अप्रैल की शाम सांय 06 बजे तक ड्राई डे प्रभावी रहेगा।