
Lok Sabha Election : ऋषिकेश। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में श्यामपुर ग्रामसभा क्षेत्र में हरिद्वार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में जनसंपर्क किया। इससे पूर्व चुनाव कार्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस नेता सोहनलाल रतूड़ी को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेसजनों ने आम लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने बीते 10 सालों में डबल इंजन सरकार पर कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया। दावा किया कि जनता का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है। कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी।
मौके पर जयेंद्र रमोला, विजयपाल रावत, राजपाल खरोला, मनोज गुसाईं, देवेंद्र रावत, धर्मराज सिंह पुंडीर, सत्यप्रकाश शर्मा, देव पोखरियाल, अनीश खान, हर्षपति सेमवाल, देवीप्रसाद व्यास, विपिन पाल, राकेश देशवाल, सुमन रानी, कृष्ण खत्री, शोभा बहुगुणा, भगवती प्रसाद सेमवाल, राजेंद्र गैरोला, गजेंद्र विक्रम शाही, विशाल सजवाण, कुंवरपाल सिंह रावत, महावीर, अर्जुन रांगड़़, अरुण भगत, जगदीश प्रसाद, सम्मोहन सिंह रावत, योगराज दत्त नौटियाल, राजपाल सिंह राणा, जसवीर रांगड़ आदि शामिल थे।