राजनीतिक मोर्चे पर ‘हरदा’ ने जताई अब ‘नई इच्छा’

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में हाल ही में हुए बड़े संगठनात्मक बदलावों के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी राजनीतिक भूमिका को नए सिरे से तय करने की इच्छा जताई है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पोस्ट में उन्होंने ग्रासरूट स्तर से काम शुरू करने की अनोखी इच्छा जाहिर की है।
रावत ने लिखा कि नए प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष के कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने यह सोचना शुरू किया कि अब उन्हें अपनी भूमिका कहां से शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “इतने वर्षों से ऊपर तो कुछ न कुछ कर ही रहा हूं, क्यों न इस बार खुद को ग्रास रूट से काम करने के लिए प्रस्तुत करूं?”
इसी विचार के साथ रावत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से आग्रह किया है कि उन्हें धर्मपुर क्षेत्र के उस बूथ का बूथ अध्यक्ष बनाया जाए, जहां उनका नाम दर्ज है। उन्होंने कहा कि वह बूथ स्तर पर अपनी क्षमता साबित करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने अपने गांव मोहनरी के बूथ के लिए अपने भाई जगदीश रावत का नाम बूथ अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया है, ताकि वे गांव के बूथ पर भी सक्रिय रूप से काम कर सकें।
हरदा ने कहा कि वह आने वाले 4-5 महीनों को एक ट्रायल अवधि की तरह देख रहे हैं, जिसमें वह यह समझ पाएंगे कि क्या वह इस नई जिम्मेदारी को प्रभावी ढंग से निभा पाएंगे या नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री का यह कदम कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा और जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



