38 वर्ष बाद घर पहुंची शहीद चंद्रशेखर हर्बोला की पार्थिव देह
Martyr Chandrashekhar Harbola: हल्द्वानी। सियाचिन में 1984 में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान शहीद लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर 38 वर्ष बाद घर पहुंचा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके आवास पर पहुंचकर शहीद सैनिक को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इसबीच शहीद हर्बोला अमर रहे का जयघोष गुंजायमान होता रहा।
बुधवार को शहीद लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला की पार्थिव देह उनके डहरिया स्थित आवास पर पहुंची। इस दौरान सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, रेखा आर्य ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। धामी ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। कहा उनकी स्मृतियों को भी सैन्यधाम में संजोया जाएगा। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार शहीद के परिवार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है। शोकाकुल परिवार की हरसंभव सहायता की जाएगी।
इसके बाद शहीद चन्द्रशेखर को चित्रशिला घाट रानीबाग में पूरे राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से विदाई दी गई। इस अवसर पर आर्मी जवानों और बैंड के साथ ही बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शनों को उमड़े।