Uttarakhand: सार्वजनिक उपक्रमों और निगमों के कार्मिकों के लिए खुशखबरी

Uttarakhand Government : देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों और निगमों के प्रशासनिक विभागों के कर्मचारियों का रुका हुआ महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई 2022 व 1 जनवरी 2023 से मिलेगा।
सचिव विनय शंकर पाण्डेय की ओर से जारी आदेशों के अनुसार लाभ पांचवा व छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों के साथ ही सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों को मिलेगा। सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया गया है।
उन्होंने बताया कि पांचवां व छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 212 प्रतिशत से 221 प्रतिशत एवं 396 प्रतिशत से बढ़ाकर 412 प्रतिशत क्रमशः किया गया है। छठवां वेतनमान ले रहे जिन कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, उनका भत्ता 203 प्रतिशत से बढ़ाकर 212 प्रतिशत किया गया है।