
ऋषिकेश। दून मार्ग पर काली मंदिर के पास एसडीआरएफ ने एक व्यक्ति का शव खाई से बरामद किया। मृत व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार को शाम करीब 04 बजे कोतवाली ऋषिकेश से देहरादून रोड स्थित काली मंदिर से आगे एक व्यक्ति के मृत अवस्था में सड़क से नीचे गिरे होने की सूचना मिली। एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रोप के सहारे शव को खाई से बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति की उम्र लगभग 50 से 55 साल के बीच है। शव दो दिन पुराना लग रहा है। बताया कि शव को ऋषिकेश पुलिस के सुपर्द किया गया है।