Uttarakhand: अब पूर्व IPS जीएस मर्तोलिया होंगे UKSSSC के अध्यक्ष

UKSSSC New Chairman : देहरादून। यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक मामले के बाद आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष आईएएस एस. राजू के नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र के बाद से खाली अध्यक्ष पद पर पूर्व आईपीएस अफसर गणेश मर्तोलिया की नियुक्ति कर दी गई है।
कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्यपाल ‘उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अधिनियम, 2014 की धारा -7 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए गणेश सिंह मर्तोलिया, आईपीएस (सेवानिवृत्त) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
बता दें, कि आयोग के अध्यक्ष पद से 5 अगस्त को आईएएस एस. राजू द्वारा अपना त्यागपत्र दे दिया गया था। अब पूर्व आईपीएस जीएस मर्तोलिया की नियुक्ति इस पद पर की गई है। मर्तोलिया की गिनती ईमानदार और बेहद सख्त नौकरशाहों में की जाती है।