
Uttarakhand News : मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में सात से 10 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसपर प्रदेश के तीन जनपदों में प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
जनपद अल्मोड़ा के जिलाधिकारी विनीत तोमर, नैनीताल डीएम वंदना सिंह और बागेश्वर डीएम अनुराधा पाल ने अलग-अलग आदेशों के तहत 7 जुलाई को कक्षा 01 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
बताया गया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 07 से 10 जुलाई तक प्रदेशभर में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। बताया गया कि सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षणेत्तर और संविदा कर्मचारी पूर्व भी तरह मौजूद रहेंगे।