चुनावदेहरादून

Uttarakhand: लोकसभा चुनाव ड्यूटी के वाहनों का किराया बढ़ा

Loksabha Election 2024 : देहरादून 27 मार्च 2024: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ई.एस.एम.एस) के तहत अब तक राज्य में 03 करोड़ 60 लाख मूल्य की जब्ती हुई है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन टीमों को पोलिंग बूथ तक ले जाने के लिए जिन वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा, इसबार उनका किराया बढ़ाया गया है। बताया कि पहले छोटे वाहनों के लिए ₹750, बड़े वाहनों के लिए ₹1800 शुल्क तय किया गया था, इस बार इसको बढ़ाते हुए छोटे वाहनों के लिए ₹1430 बड़े वाहनों के लिए ₹2840 और 30 सीटर से बड़े वाहनों के लिए ₹3800 प्रतिदिन के हिसाब से किराया शुल्क तय किया गया है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी वाहनों को ईंधन का शुल्क अलग से वहन किया जायेगा। वाहन चालकों के लिए पहली बार ₹150 प्रतिदिन उनके खान-पान के लिए और ₹200 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि पोलिंग पार्टियों के साथ जाने वाले वाहन चालकों को रहने और खाने की व्यवस्था संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से की जाएगी।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जानकारी मिली है कि निर्वाचन के समय शादियों की तिथियां भी आ रही है, इसे देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारियों, आरटीओ और एआरटीओ को निर्देश दिए गए हैं। इस तरह से वाहनों का प्रबंध करें कि वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए भी वाहन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button