उत्तराखंडयात्रा-पर्यटन

सेम नागराजा त्रिवार्षिक मेला राज्यस्तरीय मेला घोषित

सीएम धामी ने किया मेले में प्रतिभाग, क्षेत्र के विकास के लिए की कई घोषणाएं

नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित किया।  इसके अलावा उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों को साझा करते हुए कहा कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के दिन तक हमारा प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मड़वागीसौड़ मैदान में आयोजित सेम नागरजा के त्रिवार्षिक मेले में प्रतिभाग किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का विश्व में वर्चस्व बढ़ा है। प्रधानमंत्री के द्वारा उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन सहित राज्य की आर्थिकी बढ़ाने के लिए कार्य किए जा रहे है। कहा कि राज्य में खुद उनके द्वारा जो घोषणाएं की जा रही हैं, उन्हें पूरा भी जरूर किया जाएगा।

इसबीच मुख्यमंत्री ने प्रदेश की नई खेल नीति, आयुष्मान कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीर चंद्रसिंह गढ़वाली योजना, महिला स्वयं सहायता समूहों को सिंगल विंडो सिस्टम से ऋण उपलब्धता, प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन निशुल्क करने, आंगनबाडी कार्यकत्रियों के मानदेय वृद्धि आदि उपलब्धियों का जिक्र किया।

इस अवसर पर धामी ने मड़वागीसौड़ से सेम नागराजा मंदिर तक टिनशेड का निर्माण, राइका गरवाण गांव के अधूरे भवन निर्माण को धनराशि देने, ग्रामसभा पडिया में मिनी स्टेडियम का कार्य पूरा कराने, डोबरा-चांठी पुल से लंबगांव तक मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौड़ीकरण, जाख से डोबरा पुल तक मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौड़ीकरण, माजफ इंटर कॉलेज का प्रांतीयकरण, सेम-मुखेम के रास्ते का निर्माण, ओणेश्वर महादेव में अतिथि गृह बनाने लंबगांव-रैका-दिन्याली मोटर मार्ग का निर्माण, लंबगांव से जाखणी तक 6 किमी मोटर मार्ग का निर्माण और लंबगांव में सार्वजनिक शौचालय बनाने की घोषणाएं भी की।

इस बीच सीएम ने मेले में देव डोलियों का आशीर्वाद लिया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। मौके पर अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण. विधायक प्रतानगर विजय सिंह पंवार, जिलाधिकारी इवा अशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, ब्लाक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, जाखणीधार सुनीता देवी, विनोद रतूड़ी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button