पौड़ी गढ़वाल

कोटद्वारः बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ

• सीएम पुष्कर सिंह धामी और स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने किया प्रतिभाग

• विकासखंडों को दी 326 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात

कोटद्वार। सनेह क्षेत्र में दो दिवसीय कोटद्वार बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया। फेस्टिवल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रतिभाग किया। महोत्सव का उद्देश्य पक्षी संरक्षण, जैव विविधता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा ईको-टूरिज्म को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर सीएम ने विभिन्न विकासखंड़ों के लिए 326 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी।

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले दिव्यांग बालक-बालिकाओं से मुलाकात कर उनकी शिक्षा की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सिद्धबली मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम स्थल पर डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने मुख्यमंत्री और अतिथियों का स्वागत किया। जीआईसी की छात्राओं ने गढ़वाली भाषा में स्वागत गीत और हेरिटेज स्कूल के बच्चों ने पक्षी संरक्षण पर अपनी प्रस्तुति दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड जैव विविधता की दृष्टि से समृद्ध राज्य है। जहां लगभग 71 प्रतिशत भूभाग वन क्षेत्र से आच्छादित है और देश की 1300 में से 400 से अधिक पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं। कई पक्षी प्रजातियां विलुप्ति के कगार पर हैं, जिनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।

61 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 61 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 21 योजनाओं का शिलान्यास (लागत 8,172.78 लाख रुपये) और 40 योजनाओं का लोकार्पण (लागत 24,439.55 लाख रुपये) शामिल है। इस प्रकार क्षेत्र को 32,612.33 लाख रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी गई।

सीएम ने किया स्टालों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने फेस्टिवल परिसर में लगे विभिन्न विभागीय व स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला समूहों के प्रयासों की सराहना की, कहा कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि 21वां दशक उत्तराखंड का दशक होगा और इसमें महिलाओं की भूमिका निर्णायक होगी।

क्षेत्र के लिए प्रमुख घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने हल्दूखाता क्षेत्र में पेयजल पाइपलाइन सुदृढ़ीकरण, राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष व पुस्तकालय, जीतपुर गांव में बाढ़ सुरक्षा कार्य, पीएचसी झंडीचौड़ में 108 एम्बुलेंस सेवा और पीजी कॉलेज कोटद्वार में चहारदीवारी निर्माण की घोषणा की।

बर्ड फेस्टिवल को मिलेगी नई पहचान
विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल को इको-टूरिज़्म और बर्ड-टूरिज़्म को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सुझाव दिया कि इस आयोजन को वार्षिक कैलेंडर में शामिल कर हर वर्ष 31 जनवरी को ‘बर्ड फेस्टिवल दिवस’ के रूप में मनाया जाए। इससे कोटद्वार को पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी।

पहले दिन 2500 लोगों ने किया प्रतिभाग
फेस्टिवल के पहले दिन 2500 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। आयोजन के अंतर्गत मैराथन, पेंटिंग, क्विज एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनके विजेताओं को समापन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

महोत्सव में यह रहे मौजूद
लैंसडाउन विधायक महंत दलीप सिंह रावत, जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, महापौर शैलेंद्र रावत, राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल, राजेंद्र अण्थवाल, जिपं अध्यक्ष रचना बुटोला, बीरेंद्र रावत, आशीष रावत, प्रेमा खंतवाल, विकासदीप मित्तल, सुमन कोटनाला, डॉ. पद्मेश बुड़ाकोटी, एसएसपी सर्वेश पंवार, सीडीओ गिरीश गुणवंत, डीएफओ लैंसडाउन जीवन मोहन दगाड़े, नगर आयुक्त कोटद्वार पीएल शाह, एसडीएम चतर सिंह चौहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!