Breaking: कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई के घर दिनदहाड़े लूटपाट
घर में मौजूद महिलाओं को बनाया बंधक, एक करोड़ की लूट का अनुमान
Robbery in Doiwala: डोईवाला। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर में दिनदहाड़े घुसे डकैतों ने महिलाओं को बंधक बनाकर एक घंटे तक लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि डकैतों ने करीब 1 करोड़ रुपये की नकदी और ज्वैलरी पर हाथ साफ किया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पूर्वाह्न करीब 11 बजे आधा दर्जन डकैत खुद को शीशपाल अग्रवाल का रिश्तेदार बताकर उनके घराट रोड स्थितघर पर में घुसे। उन्होंने घर में मौजूद शीशपाल की पत्नी ममता अग्रेवाल और दो नौकरानियों को तमंचा और चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। उसके बाद करीब एक घंटे तक घर में अलमारी, बेड, लॉकर आदि को खंगाला और नकदी व गहने लेकर फरार हो गए।
घटना के वक्त शीशपाल अग्रवाल की डोईवाला चौक स्थित अपनी दुकान पर थे। उन्हें 1 बजे लंच के लिए घर आना था, कि इससे पहले ही डकैत वारदात को अंजाम देकर चंपत हो गए। अनुमान है कि लूटेरे करीब 1 करोड़ की नकदी और ज्वैलरी साथ ले गए। शीशपाल की पत्नी ममता के अनुसार डकैतों को घर के और शीशपाल के आने जाने के समय के बारे शायद पूरी जानकारी थी। बताया कि आधा दर्जन डकैत लूट के बाद पैदल ही निकले।
वरदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डकैती के साक्ष्य जुटाने के लिए पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस घटना के हर पहलु को लेकर जांच कर रही है।