उत्तराखंडएजुकेशन

एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया जल संरक्षण अभियान

सोनी गांव में जलस्रोतों के आसपास प्लास्टिक एकत्र कर किया निस्तारित

नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालयय के स्वयंसेवकों ने एनएसएस के विशेष शिविर के दौरान मंगलवार को सोनी गांव में जल संरक्षण और प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया। वहीं गांव में पर्यावरण जागरूकता रैली भी निकाली।

एनएसएस के विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने गांव के आसपास के प्राकृतिक जलस्रोतो की साफ सफाई के साथ प्लास्टिक कचरा एकत्र कर निस्तारित किया। वहीं जागरूकता रैली में स्लोगन लिखी तख्तियों के जरिए पर्यावरण, जल संरक्षण, प्लास्टिक के दुस्प्रभाव से ग्रामीणों को अवगत कराया।

इस अवसर पर बीडीओ श्रुति वत्स ने कहा कि परिस्थितिकी तंत्र को सुरक्षित रखने के लिए हमें स्वयं के साथ औरों को भी जागरूक करना होगा। पर्यावरण संरक्षण भी देवताओं के पूजन के बराबर है। पर्वत, नदी, वायु, पेड़ सभी हमारी सभ्यता से जुड़े हुए हैं। जलस्रोतों को पुनर्जीवित करना होगा। सभी से कहा कि प्लास्टिक के स्थान पर जूट और कपड़े के बैग आदि का उपयोग को प्रोत्साहित करें।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कहा कि प्रदूषित पानी और प्लास्टिक कचरे की समस्या से पूरी दुनिया संकट में है। पानी को संरक्षित नहीं किया गया, तो भविष्य कष्टकारी होगा। इस संकट से निपटने के लिए सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा। आंगनवाड़ी कार्यकत्रि कविता ने स्वच्छ भारत अभियान की विस्तार से जानकारी दी।

मौके पर सोबन सिंह नेगी, सत्यपाल सिंह, प्रवीण सिंह पुंडीर, आंगनवाड़ी सहायिका अंजना नेगी, अजय, भूपेंद्र, रमा बिष्ट, प्रिया, महेश, अनिल पुंडीर, राखी, शिवानी, अदित्य, प्रियान्शु, नीतू, कंचन अभिषेक आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button