उत्तराखंडखेल

Uttarakhand: धामी सरकार ने निभाया अपना वादा

देहरादून 11 मार्च 2024। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्य सेवक सदन में खेल नीति-2021 के अंतर्गत चयनित 31 विशिष्ट खिलाड़ियों को खेल, गृह, युवा कल्याण, वन और परिवहन विभाग में 25 कनिष्ठ सहायकों के अलावा उद्यान विभाग में 28 सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चयनित अभ्यर्थी अपने दायित्व का संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ निर्वह्न करें। आप जितनी ईमानदारी, लगन और मेहनत से काम करेंगे, आगे की राह उतनी ही सुगम और सरल होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा कर दिया है। तय किया है कि जो युवा खेल की दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने आउट ऑफ टर्न नियुक्त पर कहा कि यह प्रक्रिया सभी अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय पदक विजेताओं के लिए संजीवनी का कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यान, परिवहन विभाग की तरह ही बीते महीने से प्रतिदिन युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र देने का सिलसिला जारी है। हमने महज तीन माह में लगभग पांच हजार युवाओं को नर्सिंग अधिकारी, वन आरक्षी, सहायक लेखाकार, डिप्टी जेलर व बन्दी रक्षक, ग्राम विकास अधिकारी आदि के नियुक्ति पत्र दिए हैं। ढाई साल की अवधि में यह आंकड़ा 20 हजार से भी अधिक है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के नेतृत्व में हमने युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार देने के साथ-साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है। युवा प्रयाग पोर्टल और युवा उत्तराखंड एप में रोजगार के साथ स्वरोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। होम स्टे, मौन पालन और अन्य क्षेत्रों में भी स्वरोजगार के लिए ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, रेखा आर्य, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव परिवहन अरविन्द सिंह ह्यांकी, महानिदेशक कृषि व उद्यान डॉ. रणवीर सिंह चौहान, एडीजी अमित सिन्हा, अपर निदेशक उद्यान डॉ. आरके सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button