सियासत

उत्तराखंडः कांग्रेस योजनाबद्ध ढंग से मैदान में उतरने को तैयार

नई दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ हुई आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा

Uttarakhand Politics : देहरादून। उत्तराखंड में 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अब लगभग सवा साल ही बचा है। ऐसे में कांग्रेस ने राज्य में अपनी चुनावी जमीन मजबूत करने के लिए रणनीतिक तैयारी तेज कर दी हैं। नई दिल्ली में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चुनाव के रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश नेतृत्व से पार्टी की संगठनात्मक स्थिति, बूथ प्रबंधन और जनसंपर्क कार्यक्रमों पर फीडबैक लिया। शीर्ष नेतृत्व ने साफ संकेत दिए कि उत्तराखंड कांग्रेस को समय रहते एकजुटता और जमीनी सक्रियता प्रदर्शित करनी होगी, ताकि 2027 में भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सके।

खबरों के मुताबिक राहुल गांधी ने राज्य के नेताओं से कहा कि आने वाले समय में जनहित के मुद्दों पर लगातार आवाज उठानी होगी। कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर संपर्क अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत बूथ संरचना और सक्रिय नेतृत्व को जीत का प्रमुख आधार बताया।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल से राज्य में चल रहे दलगत कार्यक्रमों, संगठनात्मक गतिविधियों और अभियान योजनाओं की रिपोर्ट ली गई। हाईकमान ने उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) समेत अन्य समितियों के गठन की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए, ताकि चुनावी तैयारी में कोई देरी न हो।

चुनावी रणनीति को लेकर आयोजित इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. हरक सिंह रावत, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह और सीडब्ल्यूसी सदस्य करन माहरा ने भी अपने सुझाव रखे। उन्होंने संगठनात्मक मजबूती, नेतृत्व समन्वय और भाजपा सरकार की नीतियों पर प्रभावी विपक्षी रणनीति बनाने पर जोर दिया है।

पार्टी सूत्रों ने संकेत दिए कि उत्तराखंड में कांग्रेस अब ज़्यादा आक्रामक और योजनाबद्ध तरीके से मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है, ताकि 2017 और 22 की शिकस्त की भरपाई हो जा सके। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, उत्तराखंड प्रभारी कुमारी सेलजा और सह-प्रभारी सुरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!