
Aiims News: ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने करीब ढाई वर्ष में 200 नेत्रहीनों की आंखों में कॉर्निया प्रत्यारोपित कर उनकी जिंदगी को रोशन किया है। संस्थान ने देश से नेत्रहीनता के अभिशाप से मुक्ति के लिए आमजन से नेत्रदान का आह्वान किया है।
बता दें कि एम्स में 26 अगस्त 2019 को आई बैंक की स्थापना की गई। जिसके बाद से अब तक 2 साल 7 माह में कॉर्निया प्रत्यारोपण के बाद 200 लोगों को आंखों की रोशनी मिली है। नेत्र विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव मितल ने बताया कि एम्स में कॉर्निया प्रत्यारोपण की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि डॉ नीति गुप्ता ने कॉर्निया प्रत्यारोपण के काम को बेहद कुशलता के साथ पूरा किया है। उनके द्वारा उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के 200 लोगों की रोशन की गई है। बताया कि आई बैंक में अब तक 506 लोग नेत्रदान ने संकल्प पत्र भरा है। लोग मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने के लिए आई बैंक से ऑनलाइन और ऑफलाइन कर संकल्प पत्र भर सकते हैं।
संपर्क
एम्स ऋषिकेश – 9068563883