
ऋषिकेश। आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मां सरस्वती के पूजन और हवन के साथ नए शिक्षा सत्र का विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर नवीन विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
सेमवार को इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य उमाकांत पंत और उपप्रधानाचार्य सतीश चौहान ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पंत ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान विश्व का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान है। जिसका एकमात्र लक्ष्य छात्र का बहुमुखी विकास करना है।
उन्होंने इस अवसर पर सभी नवीन छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। साथ ही विद्यालय परिवार के साथ नए शिक्षा सत्र की मंगलकामना के लिए हवन में आहुतियां डाली। मौके पर मनोज पंत, नंदकिशोर भट्ट, राजकुमार यादव समेत सभी अध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।