Rishikesh: चार लाख की ज्वेलरी के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

Rishikesh Crime : ऋषिकेश। पुलिस ने चार लाख के गहनों के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कुछ दिन पहले उन्होंने श्यामपुर स्थित एक ज्वेलर्स के यहां गहने देखने के बहाने से ज्वेलरी चोरी की थी।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सरत सिंह पवार निवासी प्रगतिपुरम लक्कड़घाट रोड श्यामपुर ने तहरीर दी कि उनकी ज्वेलरी की दुकान में 17 अगस्त को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग चार लाख के गहने चोरी कर लिए गए। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए टीमें गठित की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। आज रविवार को टीम ने मनसा देवी फाटक के पास से एक महिला व एक पुरुष को चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया।
आरोपितों की पहचान रोहित उर्फ नन्हे निवासी आजाद नगर थाना गजरौला जिला अमरोहा और सुनीता निवासी अब्दुल्ला बाड़ा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद दोनों उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। उनके पास से पुलिस ने सोने की 04 अंगूठी, 01 जोड़ी बाली, 04 मांग टीका, 02 मंगलसूत्र और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ज्वेलरी की दुकान में सामान लेने के बहाने गहने आदि चोरी करते हैं। उन्होंने श्यामपुर में एक दुकान से ज्वेलरी चोरी की बात कबूल की। जिसे वह आज बेचने जा रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि आरोपितों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाल समेत वरिष्ठ उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला, श्यामपुर चौकी प्रभारी एसआई जगत सिंह, हेड कांस्टेबल अमित राणा, कांस्टेबल नीरज कुमार, शीशपाल, दुष्यंत, कविता, एसओजी देहात प्रभारी एसआई दीपक धारीवाल, कांस्टेबल नवनीत और जमुना शामिल थे।