उत्तराखंड

सीएम धामी ने केंद्र से सौंग परियोजना के लिए मांगे 1774 करोड़

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात

CM Pushkar Singh Dhami met Union Finance Minister Nirmala Sitharaman : देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर उत्तराखंड के विषयों पर चर्चा की। सीएम ने केंद्रीय मंत्री से सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए 1774 करोड़ की धनराशि केंद्र सरकार से विशेष सहायता के रूप में मांगी। उन्होंने उत्तराखंड की विशेष परिस्थितियों और सीमित वित्तीय संसाधनों के दृष्टिगत बाह्य सहायतित परियोजनाओं की ऋण राशि से सीलिंग हटाने का आग्रह भी वित्त मंत्री से किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून की बढ़ती हुई आबादी के कारण पेयजल की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसके दृष्टिगत गंगा नदी की सहायक नदी सौंग नदी पर ‘सौंग बांध पेयजल परियोजना’ प्रस्तावित है। जिसकी कुल लागत 2021 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि परियोजना के निर्माण से 150 एम.एल.डी. पेयजल ‘गुरुत्व’ के माध्यम से देहरादून नगर व इसके उपनगरीय क्षेत्रों की लगभग 10 लाख आबादी को उपलब्ध होगा। इसके बाद पेयजल के लिए नलकूपों पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी।

सीएम ने कहा कि इसके अतिरिक्त परियोजना के निर्माण से लगभग 3.50 किमी. लंबी झील का निर्माण होगा। जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने पर स्थानीय लोगों के रोजगार मिल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button