Uttarakhand: सीएम ने किया 13 करोड़ से अधिक का फंड मंजूर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ व चौबट्टाखाल विधानसभा समेत खटीमा और देहरादून स्थित रेसकोर्स व कारगी चौक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 13 करोड़ से अधिक की धनराशि मंजूर की है। इस बजट से सड़कों का नवनिर्माण, डामरीकरण, इंटर लॉकिंग, वर्षा जल संरक्षण और एसटीपी का कार्य किया जाना है।
सीएम धामी ने सोमवार को विकास कार्यों के लिए बजट को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। इसके तहत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऊखीमठ में त्रियुगीनारायण से तोषी तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण के लिए 4 करोड़ 52 लाख रुपये, ऊखीमठ में तौणीधार-पैलिंग मोटर मार्ग के किमी एक से छह के बीच सुधारीकरण व पीसी द्वारा डामरीकरण के लिए 4 करोड़ 70 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
वहीं, मुख्यमंत्री ने चौबट्टाखाल विधानसभा में चलकुडिया मसमोली-सकनोली-नौखेली मोटर मार्ग के किमी. 3 से 5 और किमी 6-8 के डामरीकरण के लिए 3 करोड़ 64 लाख रुपये, खटीमा में तहसील रोड से केन्द्रीय विद्यालय के बगल से सिविल अस्पताल को सेल्स टैक्स कार्यालय रोड पर इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाने के लिए 38.52 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
इस तरह मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यालयों में वर्षा जल संरक्षण प्रणाली स्थापित करने के लिए रेसकोर्स और कारगी चौक में एसटीपी के लिए 32.24 लाख रुपये मंजूर किए हैं।