Rishikesh: तीर्थयात्री बनकर ट्रांजिट कैंप पहुंची डीएम देहरादून

ऋषिकेश। जिलाधिकारी सोनिका ने चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यात्रियों से वार्ता करते हुए उन्हें पंजीकरण काउंटर खुलने तक उन्हें निर्धारित जगहों पर ठहरने की सलाह दी। निर्देशित किया कि ट्रांजिट कैंप में पहले पंहुचे यात्रियों को रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलने पर सबसे पहले किया जाए।
डीएम ने मौके पर अधिकारियों को यात्रियों के लिए पेयजल, भोजन, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने को कहा। बताया गया कि ट्रांजिट कैंप में स्वयं सहायता समूहों के जरिए निःशुल्क और सशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों के ठहरने के लिए निःशुल्क व्यवस्था बनाई गई है।
डीएम ने ट्रांजिट कैंप में डोरमेट्री का निरीक्षण भी किया। इस दौरान एक महिला यात्री की तबियत खराब होने पर चिकित्सकों को बुलाकर तत्काल उपचार के दिए निर्देश। वहीं जिलाधिकारी ने कैंप में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कैंप स्थित शौचालयों में ओवर रेटिंग की शिकायत पर डीएम ने यात्री के रुप में छापा मारा, हालांकि इस दौरान ओवर रेटिंग नहीं मिली। उन्होंने मौके पर मौजूद कार्मिकों को सफाई व्यवस्था और यात्रियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करने को कहा।
मौके पर अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीराल, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, एसडीएम कुमकुम जोशी, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी आदि मौजूद रहे।