टमाटर ₹100 के पार, सियासत भी हुई लाल!

Tomato Rates Increased : देशभर में टमाटर की खुदरा कीमत के आसमान पहुंचे, तो सियासत भी लाल होने लगी है। दिल्ली में टमाटर के दाम 100 रुपये तो इंदौर में 110 रुपये बताए जा रहे हैं। उत्तराखंड के बाजारों में टमाटर आज 80 से 90 रुपये तक रहा। टमाटर की कीमतों में उछाल का कारण बरसात के कारण आवक कम होना बताया जा रहा है। कांग्रेस ने इसके लिए मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टमाटर का खुदरा भाव एकाएक 100 रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में टमाटर 110 रुपये तक बिकने की खबर है। कारोबारियों का कहना है कि बरसात के कारण मांग के मुकाबले टमाटर की सप्लाइ्र कम हो गई है। थोक रेट ही 70 से 80 रुपये पहुंच गए हैं। बताते हैं कि मानसून के दौरान हर साल टमाटर की कीमत में इजाफा हो जाता है।
उधर, ग्राहकों ने महंगाई के कारण टमाटर की खरीद कम कर दी है। महिलाओं का कहना है कि इससे रसोई का जायका ही बिगड़ गया है। उनका कहना है कि कुछ ही दिन पहले टमाटर 20 रुपये के आसपास मिल रहा था। देश में टमाटर की आपूर्ति पंजाब, हरियाणा, हिमाचल आदि से होती है। उत्तराखंड में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से टमाटर पहुंचता है।
वहीं टमाटर की कीमतों में इजाफे पर विपक्षी दलों ने भी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कम दाम मिलने पर किसानों को टमाटर सड़कों पर फेंकने पड़ते हैं, तो कभी आम आदमी को महंगाई का सामना करना पड़ता है।