Uttarakhand: इस दिन आएगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

Uttarakhand Board Exam Result 2023 : हल्द्वानी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की डेट घोषित कर दी है। 25 मई को पूर्वाह्न 11 बजे परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इसवर्ष 10वीं और 12वीं क्लास में 2,59,439 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।
सोमवार को परिषद की सचिव नीता तिवारी ने यह जानकारी दी। बताया कि 25 मई को पूर्वाह्न 11 बजे बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।
बताया कि 16 मार्च से 6 अप्रैल तक संचालित परीक्षा शेड्यूल के तहत राज्य 1253 केंद्रों में 2,59,439 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल में 132115 और इंटर में 127324 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
बताया कि एक से 28 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न हुई। जिसके बाद 15 से 30 अप्रैल तक कापियां जांची गई। जिसके लिए राज्य में 30 केंद्र बनाए गए थे।