Rishikesh: एसडीआएफ ने गंगा किनारों पर लोगों को किया अलर्ट

ऋषिकेश। पहाड़ों में लगातार भारी बारिश के चलते गंगा और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है। बुधवार को कोटेश्वर डैम टिहरी से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के चलते सुरक्षा के दृष्टिगत एसडीआरएफ ने त्रिवेणीघाट समेत अन्य गंगातटों पर लोगों को सतर्क रहने के लिए एनाउंसमेंट किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कोटेश्वर बांध से पानी छोड़े जाने और पहाड़ों में लगातार भारी वर्षा से ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। एसडीआरएफ ढालवाला टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से त्रिवेणीघाट, रामझूला सहित अन्य प्रमुख घाटों पर एनाउंसमेंट कर लोगों को सचेत किया।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि टीम ने लोगों को गंगा नदी के किनारों से दूरी बनाए रखने और किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाने की अपील की। बताया कि गंगा के जलस्तर पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। नदी किनारों पर निगरानी व्यवस्था को पहले से अधिक सुदृढ़ किया गया है।
उन्होंने लोगों से नागरिक प्रशासन व आपदा प्रबंधन के दिशा-निर्देशों का पालन करने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की।



