किशोर उपाध्याय ने बेरोजगारों के पक्ष में उठाई आवाज

देहरादून। टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय (Kishor Upadhyay) ने राज्य सरकार से टिहरी बांध से स्थानीय बेरोजगारों को रेत बजरी के उठान की अनुमति देने की मांग उठाई। बताया कि पूर्व में हनुमंत राव कमेटी ने इसकी सिफारिश की थी।
विधानसभा सचिव के नाम लिखे पत्र में उपाध्याय ने बताया कि हनुमंत राव कमेटी द्वारा टिहरी बांध का जलस्तर कम होने पर बांध प्रभावितों को रेत बजरी के उठान की अनुमति की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की गई थी। मगर, 18 बर्ष बाद भी इसे स्वीकार नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि नियम 300 के अनुसार स्थानीय बेरोजगारों को रेत-बजरी के उठान की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने इस मामले को लोक महत्व की सूचना के आधार पर सरकार के संज्ञान में लाने और कार्यवाही की मांग की है।
विधायक किशोर उपाध्याय ने विधानसभा सचिव को लिखे पत्र को फेसबुक पर अपने अधिकृत पेज पर भी पोस्ट कर सार्वजनिक किया है।