
ऋषिकेश। एम्स ने सड़क दुर्घटनाओं के दौरान मृत्यु दर कम करने को लेकर जागरूकता के उद्देश्य से ट्रॉमा रथ रवाना किया है। ट्रॉमा रथ के जरिए सप्ताह भर तक राज्य के कॉलेजों और अस्पतालों में हेल्थ केयर वर्कर आघात चिकित्सा के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ’ट्रॉमा रथ’ को रवाना किया। वहीं एक साईकिल रैली को भी चीला के लिए रवाना किया गया। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसमें कमी के लिए आम लोगों का जागरूक होना जरूरी है।
मौके पर ट्रॉमा विभाग हेड प्रो. कमर आजम, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. मधुर उनियाल, डॉ. रूबी कटारिया, एएनएस महेश देवस्थले, अखिलेश उनियाल, शशिकान्त, कादिर खान, मनोज, दिनेश लोहार आदि मौजूद थे।