पौड़ीः आपदा से बचाव की जानकारियों से रूबरू हुए छात्र

Pauri Garhwali News : पौड़ी। जिलाधिकारी के निर्देशन पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से विकासखंड पौड़ी, खिर्सू और कोट में आपदा प्रबंधन, खोज एवं बचाव का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को कोट ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज दोन्दल, नाहसैंण में एक दिवसीय आपदा जन जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
मास्टर ट्रेनर किशन पंवार ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव तकनीकों और आवश्यक सुरक्षा उपायों की जानकारी देना है। ताकि किसी भी आपदा के दौरान जान-माल की क्षति को कम से कम किया जा सके।
उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान आपदा के प्रकार, बचाव उपकरणों, सर्चलाइट, सेटेलाइट फोन, भूस्खलन, सड़क दुर्घटना, वनों को आग से बचाना, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना सहित अन्य की जानकारी दी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यशवीर सिंह सहित शिक्षक, छात्र-छात्राएं व आपदा प्रबंधन के कार्मिक उपस्थित थे।