
Garhwali Film Yu Kanu Rishta : ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर आधारित गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिश्ता’ कल से ऋषिकेश के सिनेमाघर में प्रदर्शित होगी। आज अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा कार्यालय में प्रमोशन के उद्देश्य से फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया।
गुरुवार को दूनमार्ग स्थित गढ़वाल महासभा कार्यालय में अध्यक्ष डॉ राजे नेगी, फ़िल्म निर्माता अंकित कंडियाल, कॉर्डिनेटर अशिना नेगी, अभिनेता राजेश मालगुडी और समाजसेवी सरिता भट्ट ने फ़िल्म का पोस्टर लॉन्च किया। निर्माता अंकित कंडियाल ने बताया कि गढ़वाली फिल्म ’यु कनु रिश्ता’ का शुक्रवार 24 मार्च से रामा पैलेस में रोजाना दोपहर 12ः30 बजे एक शो दिखाया जाएगा। बताया कि फ़िल्म के पहले शो का शुभारंभ नगर निगम मेयर अनिता ममगाई द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी असाध्य रोग से पीड़ित अपने छात्र के लिए किए गए एक शिक्षिका के संघर्ष पर आधारित है। कथानक में एक शहीद के परिवार जीवन संघर्ष को भी जोड़ा गया है। बताया कि फिल्म का निर्देशन गणेश वीरान और वीएस नेगी ने किया है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता डॉ. बेचैन कंडियाल हैं। फिल्म में गीत रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने खुद लिखे हैं। पटकथा और संवाद सुशीला रावत के हैं। संगीत वीरेन्द्र नेगी का है और गीतों को सत्या अधिकारी, अनुराधा निराला, वीरेंद्र राही, उषा भट्ट पांडेय ने स्वर दिया है।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में राजेश मालगुड़ी, अंकिता परिहार, पद्मेंद्र रावत, सुशीला रावत, गोपाल सिंह रावत, राजेश नौगाई, कुसुम चौहान, धर्मेन्द्र चौहान, नवल सेमवाल, इन्दू भट्ट, अजय बिष्ट, बालकृष्ण चमोली, सतेश्वरी भट्ट, मानसी शर्मा, दिव्यांशी कुमोला, बाल कलाकार अंशुल नेगी, कोमल किमोठी, प्रिया बुटोला आदि शामिल हैं।