उत्तराखंड

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया ‘दीपक’ को सम्मानित

एसबीआई में कनिष्ठ सहायक हैं दिव्यांग दीपक, गोकुल संस्था की मदद से मिला हौसला

देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भारतीय स्टेट बैंक में कनिष्क सहायक दिव्यांग दीपक नौटियाल को उनके हौसलों के लिए सम्मानित किया। सेरब्रल पाल्सी से प्रभावित दीपक को इस मुकाम तक पहुंचाने में दिव्यांगों की आत्मनिर्भरता के लिए प्रयासरत गोकुल संस्था की अहम भूमिका रही।

गोकुल संस्था के प्रमुख मोहन जगूड़ी का मानना है कि दिव्यांगजनों में असीमित ऊर्जा होती है। उन्हें विकास के लिए स्नेह और सकारात्मकता के माहौल मिले तो वह अपना मुकाम हासिल कर लेते हैं। सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित दीपक नौटियाल भी ऐसे ही एक व्यक्ति हैं। जिन्हें गोकुल ने आर्थिक और मानसिक सहयोग प्रदान किया। जिसकी बदौलत दीपक ने बीएससी की पढ़ाई पूरी की और आज एसबीआई में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं।

बताया कि दीपक नौटियाल की इस खास उपलब्धि पर गोकुल की ओर से अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बैंक महाप्रबंधक आरके सिंह और सतीश चमोली उपस्थित रहे।

जगूड़ी ने बताया कि उत्तराखंड में दिव्यांगजनों की आत्मनिर्भरता के लिए संस्था लगातार काम कर रही है। संस्था की सचिव मधु मैखुरी ने दिव्यांग होने के बावजूद हौसले के साथ बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक का कार्यभार संभाल चुकी हैं।

कार्यक्रम का संचालन कर रही संस्था की सचिव मधु मैखुरी ने बताया कि संस्था द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम भीरी व कंडारा में दिव्यांग दंपति विनीता देवी व विनोद नेगी के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की। जहां अब तक करीब 5000 लोग प्रशिक्षण ले चुके हैं।

उन्होंने बताया कि आर्टिफीसियल लिंब लगने के बाद हरीश नेगी प्राइवेट जॉब और अजय कुमार रिक्शा चलाने का कार्य कर रहें है। संस्था चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में दिव्यांगों को नई जिंदगियां दे रही है। संस्था वर्ष 2000 अब तक करीब 37 हजार लोगों को सेवाएं दे चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button