
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना (Corona) की रफ्तार हर दिन बढ़ती दिख रही है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 94 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत कोविड संक्रमण से बताई जा रही है। ऐसे में आमजन को सावधान रहने की जरूरत है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 94 पॉजिटिव केस मिले हैं। वही संक्रमण से गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं 79 रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं।
जनपदवार क्रम में अल्मोड़ा में 02, बागेश्वर में 03, देहरादून में 48, हरिद्वार में 04, नैनीताल में 29, पौड़ी गढ़वाल में 01, पिथौरागढ़ में 02, टिहरी गढ़वाल में 03, उधमसिंह नगर में 01 और उत्तरकाशी में 01 कोरोना संक्रमण पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
इसके साथ राज्य में इस वर्ष संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर के 1098 हो गई है। आज तक एक्टिव केसों की संख्या 292 हो चुकी है।