
रायवाला/ऋषिकेश। केन्द्रीय विद्यालय रायवाला के खिलाड़ियों ने रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में रूपेंद्र िंसंह को बेस्ट फुटबॉलर का खिताब दिया गया।
हरिद्वार स्थित रोशनाबाद में दो दिवसीय स्टार कप फुटबॉल प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय रायवाला की फुटबॉल टीम ने अपने शानदार खेल की बदौलत उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच रोशनाबाद और केवी रायवाला के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में 4-3 से रोशनाबाद की टीम विजेता रही।
उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता बिष्ट ने पुरस्कार प्रदान किया। कहा कि खेलों में जीत हार से अधिक खेल भावना के मायने होते हैं। खिलाड़ियों का असली मेडल खेलप्रेमियों और प्रतिद्वंदियों के बीच अपनी पहचान बनाना है।
इस दौरान उन्हांने खेल प्रशिक्षक मनमोहन सिंह नेगी की भी सराहना की। मौके पर अनुराग धमान्दा, आशा नैथानी, रामचंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।