यात्रा-पर्यटन

बाबा केदार के द्वार पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, किया रुद्राभिषेक

CM Yogi Adiryanath In Kedarnath : देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन और रूद्राभिषेक किया। उन्होंने भगवान केदारनाथ से विश्व में सुख समृद्धि व जनकल्याण की कामना की। वह करीब दो घंटे केदारपुरी में रहे। धाम में भ्रमण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदरीनाथ से करीब 10 बजे केदारनाथ पहुंचे। हैली पैड पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनका स्वागत किया। तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के बीच उनका अभिनंदन किया। जीएमवीएन अतिथि गृह में कुछ देर विश्राम के बाद योगी आदित्यनाथ बीकेटीसी हट में मुख्य पुजारी से मिले। इसके बाद उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन और पूजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शनों का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। दोनों धामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में भव्य निर्माण कार्य चल रहा है। दुनियाभर में रहने वाले सनातन धर्म के अनुयायी दोनों धामों के दर्शन एवं आशीर्वाद की कामना रखते हैं। 2013 की आपदा में केदारपुरी में नुकसान से सभी प्रभावित हुए। अब दोनों धाम नई आभा के साथ विश्व में अपनी पहचान बना रहे हैं, विरासत के प्रति हमारे लोगों का सम्मान यही है।

उन्होंने कहा कि यह नए भविष्य की तस्वीर भी है। सतत विकास व पर्यावरण के सभी पहलुओं का ध्यान रहते हुए जिस प्रकार दोनों धामों में कार्य चल रहा है इसके लिए प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बधाई के पात्र है। कहा कि हमारे यह तीर्थस्थल राष्ट्रीय एकात्मता का प्रतीक हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, एसपी डॉ. विशाखा, एडीएम बीर सिंह बुदियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेन्द्र सिंह, सीओ विमल रावत, कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी, जगमोहन सिंह बिष्ट, इंस्पेक्टर योगेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार गोपाल चौहान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button