प्रदेश के बेरोजगार युवा तैयार रहें। 350 युवाओं की किस्मत चमकने वाली है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग जल्द ही 350 रिक्त पदों की विज्ञिप्त निकालने जा रही है। अगले लगभग 15 दिनों में उन्हें यह नेमत मिल जाने की उम्मीद है।
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले आयोग सांख्यिकी विभाग, फायर ब्रिगेड और अन्य विभागों में इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकालने जा रही है। इसके लिए आयोग को अधियाचन मिल चुका है।
इसके तहत सांख्यिकी विभाग में करीब 100, अग्निशमन में 200 और इंजीनियर के 50 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी होगी। इस बात के संकेत आयोग के संतोष बडोनी ने मीडिया को दिए हैं। उनके अनुसार राज्य सरकार के निर्णय के तहत समूह ग के जैसे ही इन भर्तियों में भी आवेदन फीस नहीं ली जाएगी।