धर्म कर्मरुद्रप्रयागलोकसमाज

ऊखीमठः सारी गांव में राजतिलक के साथ महिला रामलीला संपन्न

ऊखीमठ (रुद्रप्रयाग)। तुंगनाथ घाटी के पर्यटन गांव और देवरिया ताल के बेस कैंप सारी के ओमकार दूधाधारी शिव नारायण मंदिर परिसर में महिला रामलीला मंचन का भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया।

रामलीला मंचन के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि डा. जैक्सबीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी के प्रबंधक व रंगकर्मी लखपत सिंह राणा, मोहन भट्ट और रूद्रप्रयाग से आए विशिष्ट अतिथि पत्रकार अजय आनंद नेगी, लक्ष्मण नेगी, सुनील नौटियाल, हीरा सिंह कंडारी ने उद्घाटन किया। लखपत सिंह राणा ने कहा कि हमें भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना होगा, तभी हमारा रामलीला करने का मंतव्य सफल होगा। कहा कि इस रामलीला में सभी पात्रों का अभिनय महिलाएं कर रही हैं, जो हम सभी के लिए गौरान्वित व प्रेरणा की बात है।

लोक संस्कृति के संरक्षण का कार्य कर रही तुंगनाथ घाटी की लोकप्रिय जागर व मंगल गीत गायिका रामेश्वरी भट्ट व उनके पति मोहन भट्ट की पहल पर और ग्रामवासियों के सहयोग से श्री केदार बद्री मानव श्रम समिति की महिलाओं के द्वारा 11 दिवसीय दिव्य और भव्य रामलीला का आयोजन किया गया। समापन पर रामलीला में श्रीराम का चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटना, उनका भरत, माताओं व रानियों से मिलन, राजतिलक और हनुमान विदाई का मंचन किया गया।

राम की भूमिका रामेश्वरी भट्ट, लक्ष्मण की प्रतिभा, सीता की आरती गुसाईं, भरत की खुशी नेगी, शत्रुघ्न की पुष्पा देवी, हनुमान की रेखा जोशी उनियाल और गुरु वशिष्ठ की विमोचन रावत ने निभाई। हारमोनियम पर सुदर्शन सिंह भंडारी और तबला पर दीप कुंवर गुंसांई ने संगत की। समापन पर प्रसाद वितरण भी किया गया।

मौके पर रामलीला कमेटी सचिव मीना बहुगुणा, निर्देशक विमोचन रावत, ममंद अध्यक्ष मंजू देवी, युमंद अध्यक्ष धर्मेंद्र भट्ट, ममंद अध्यक्ष उसाडा सरिता देवी, नर्मदा देवी, भरत भट्ट, सुंदर भट्ट, जयपाल भट्ट, महेन्द्र भट्ट, नेगी, सुबोध भट्ट, दिलवर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button