ऋषिकेश

ढालवाला से मुनिकीरेती तक निकली तिरंगा रैली

ऋषिकेश। हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्थानीय लोगों के साथ नगर क्षेत्र में तिरंगा रैली निकाली।

गुरुवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण की अगुवाई में स्थानीय लोगों और पालिका के कार्मिकों ने ढालवला से तिरंगा रैली की शुरूआत की। देशभक्ति गीतों और भारत माता के जयकारों के साथ रैली चौदहबीघा, लक्ष्मणझूला मार्ग से होकर पालिका कार्यालय में संपन्न हुई। तिरंगा रैली लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।

तिरंगा रैली में अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद विनोद खंडूरी, ब्रिजेश गिरी, लक्ष्मण भंडारी, गजेंद्र सिंह सजवाण, स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, शूरवीर सिंह चौहान, भगवती प्रसाद उनियाल, खुशहाल सिंह राणा, हृदय राम सेमवाल, गोपाल दत्त खंडूडी, राजेंद्र भंडारी, शंकर दत्त पैन्यूली, प्रेम सिंह चौहान, पुरूषोत्तम दत्त, धन सिंह रांगड़, सूरत सिंह रावत, सत्येन्द्र सिंह रावत, रमेश चन्द्र रतूड़ी, गोरा सिंह पोखरियाल, पूर्णानंद बहुगुणा, शीला रतूड़ी, हंसराम असवाल, विशालमणी पैन्यूली, संग्राम सिंह राणा, लक्ष्मण सिंह नेगी, प्रेम बहादुर थापा, ओमप्रकाश थपलियाल, प्रेम सिंह मस्तवाल, सचिदानंद पैन्यूली, अजय रमोला, अनिता कोटियाल, मीना मंदवाण, दर्शनी भंडारी, अंकिता बहुगुणा, शैला खंडूडी, रीना बिजल्वाण, अनुराधा गोयल, दिनेश कृषाली, बेताल सिंह, कैलाश चन्द्र सेमवाल, सूरज पुंडीर, संजय भंडारी, अनुज, आकाश कैंतुरा, विकास सेमवाल, अमित नेगी, जितेंद्र सिंह सजवाण, संदीप बिष्ट, केदार मिश्रवाण, बाबू सिंह, मनोज आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!