ऋषिकेशः योग प्रतियोगिता में पहुंची राज्यभर की 60 टीमें
खदरी स्थित नालंदा शिक्षण संस्थान में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता शुरू

ऋषिकेश। ग्रामसभा खदरीखड़क माफ स्थित नालंदा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय योगासन प्रतियोगिता शुरू हुई।
गुरुवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य महावीर उपाध्याय ने किया। उन्होंने राज्यभर से आए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग मन और शरीर को जोड़ने वाला प्राचीन भारतीय विज्ञान है। आसन, प्राणायाम और ध्यान से शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं आध्यात्मिक विकास संभव है। कहा कि योग तनाव कम करने, लचीलापन बढ़ाने और समग्र कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 12 जनपदों से अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग की 60 टीमों के 254 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही 54 टीम इंचार्ज और निर्णायक भी कार्यक्रम में शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन टेक सिंह राणा और बीरेंद्र रयाल ने किया।
मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान सिंह पुंडीर, रामप्यारी कलूड़ा, जटे सिंह चौहान, अंकित उपाध्याय, प्रवेश सकलानी, उमेश बंदोलिया, दिगम्बर काला, प्रमोद भट्ट, देवानंद थपलियाल, राकेश कंडवाल, नीलम पूरी, मंजू कांडपाल, मानव मोखरी, पूनम ध्यानी, पुष्पा, राजेश पयाल, लक्ष्मी, एंजिला पुंडीर आदि मौजूद रहे।



