पौड़ी गढ़वाल

फूलचट्टी में दिखेगा साहसिक खेलों का रोमांच, तैयारियां तेज

• राष्ट्रीय खेलों में कयाकिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा पौड़ी गढ़वाल

• डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

38th National Games : पौड़ी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के तहसील यमकेश्वर क्षेत्र स्थित फूलचट्टी में 02 से 06 फरवरी तक आयोजित होने वाली कयाकिंग प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चार दिन के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बैठक में उप जिलाधिकारी यमकेश्वर को कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सभी तैयारियों को लेकर एक कंट्रोल रूम स्थापित करने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने पुलिस विभाग को प्रतिदिन कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था व ट्रैफिक प्लान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने राफ्टिंग एसोसिएशन यमकेश्वर व मुनिकीरेती के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारी को टीएचडीसी टिहरी और जीवीके श्रीनगर को फुलचट्टी में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान गंगा नदी के जलस्तर को नियमित रखने के लिए पत्र भेजने को कहा। साथ ही कार्यक्रम स्थल में विद्युत, शौचालय, साउंड व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को पूरा करने के लिए निर्देश दिए।

वहीं उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकों की टीम तैनात करने को कहा। खेल अधिकारी को सभी तैयारियां पूरी करने के लिए अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्ग को व्यवस्थित बनाने के निर्देश लोनिवि को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि 02 व 03 फरवरी को कयाकिंग में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल फुलचट्टी पहुंचेंगे। अगले दिन 04 व 05 फरवरी को सलालम कयाकिंग व 06 फरवरी को एक्सट्रीम कयाकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कहा कि यह प्रतियोगिता कार्यक्रम स्थल से 150 मीटर के भीतर आयोजित की जाएगी।

बैठक में नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह, जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान, जिला अभिहित अधिकारी अजब सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, पुलिस अधिकारी अरविंद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button