Uttarakhand Board Exam Result 2024 : ऋषिकेश। उत्तराखंड बोर्ड के आज घोषित परिणामों में योगनगरी के छात्र-छात्राओं ने भी मेरिट लिस्ट में अपना परचम लहराया। इंटरमीडिए में ऋषिकेश के 04 और हाईस्कूल में 06 होनहारों ने टॉप-25 में अपनी जगह बनाई है। जिनमें हरीश चंद्र बिज्लवाण ने 12वीं में देहरादून में टॉप कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है।
मंलगवार को रामनगर में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। रिजल्ट घोषित होते ही क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। आवास-विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हरीश चंद्र बिजल्वाण ने जिले में पहला और प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर इस खुशी को दोगुना कर दिया। हरीश की कामयाबी से माता-पिता का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया।
हरीश की कामयाबी की खबर लगते ही हौसला अफजाई के लिए उसके घर और कॉलेज में बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। 12वीं की परीक्षा में खदरी खड़कमाफ निवासी दिव्यांशी उपाध्याय ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा की कामयाबी पर माता-पिता खुश दिखे। दिव्याशीं के पिता संजय उपाध्याय और ताऊजी महावीर उपाध्याय ने परिवार के साथ इस खुशी को सेलिब्रेट किया।
वहीं खदरी खड़कमाफ स्थित चोपड़ा फार्म निवासी छात्रा सोनी ने प्रदेश की मैरिट लिस्ट में 16वां स्थान हासिल किया। विवेका एकेडमी की छात्रा सोनी की सफलता पर शिक्षक और माता-पिता उत्साहित नजर आए। 12वीं में ही गढ़ी मयचक के एवर ग्रीन कॉलेज की छात्रा कानिका राणा ने भी राज्य में 25 वां स्थान प्राप्त कर परचम लहराया।
वहीं, 10वीं में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र शुभम राजभर ने प्रदेश में 13वीं और सरस्वती विद्या मंदिर आवास-विकास के आर्यन ने 15वीं रैंक हासिल की। भागीरथी पब्लिक सीनियर सेंकेडरी स्कूल की सुहानी ने 16वें, विद्या मंदिर के ही प्रियांशु भट्ट ने 21, गौरव प्रजपाति और कुनाल जाटव क्रमशः 25वें स्थान पर रहे।